इस वर्ष पवित्र अमरनाथ यात्रा 28 जून से प्रारंभ हो रही है. इस यात्रा के लिए पंजीकरण का कार्य शुरू हो चुका है. अमरनाथ यात्रा पर जानेवाले तीर्थयात्रियों का अग्रिम पंजीकरण पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की 446 नामित शाखाओं के माध्यम से होगा.
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष तीर्थयात्रा में प्रतिदिन शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाकर 10,000 कर दी है. पूर्व में यह संख्या 7500 थी. इस संख्या में हेलिकॉप्टर के द्वारा यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या शामिल नहीं है. यात्री बालटाल और चंदन मार्ग के जरिए यात्रा कर सकेंगे.
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड दुनियाभर में बाबा अमरनाथ की सुबह और शाम में होने वाली आरती का लाइव टेलिकास्ट करेगा. इसके अलावा गूगल प्ले पर ‘श्री अमरनाथ यात्रा एप’ को डाउनलोड किया जा सकता है जिसके माध्यम से यात्रा से संबंधित तमाम जानकारियाँ ली जा सकती हैं. यात्रा के दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित प्रत्येक गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. आपको बता दें कि 28 जून से शुरू हो रही पवित्र अमरनाथ यात्रा 22 अगस्त तक चलेगी.